Monday 31 October 2011

समाजनिष्ठा का विकास करें


स्वयं क्रियाकुशल और सक्षम होने के बावजूद भी कितने ही व्यक्ति अन्य औरों से तालमेल न बिठा पाने के कारण अपनी प्रतिभा का लाभ समाज को नहीं दे पाते । उदाहरण के लिए फुटबाल का कोई खिलाड़ी अपने खेल में इतना पारंगत है कि वह घण्टों गेंद को जमीन पर न गिरने दे परन्तु यह भी हो सकता है  कि टीम के साथ खेलने पर अन्य खिलाड़ियों से तालमेल न बिठा पाने के कारण वह साधारण स्तर का भी न खेल सके ।

अक्सर संगठनों में यह भी होता है कि कोई व्यक्ति अकेले तो कोई जिम्मेदारी आसानी से निभा लेते हैं, किन्तु उनके साथ दो चार व्यक्तियों को और जोड़ दिया जाए तथा कोई बड़ा काम सौंप दिया तो वे जिम्मेदारी से कतराने लगते हैं । कुछ  व्यक्तियों को यदि किसी कार्य की जिम्मेदारी सौंप दी जाय तो हर व्यक्ति यह सोचकर अपने दायित्व से उपराम होने लगता है कि दूसरे लोग इसे पूरा कर लेगें ।

बौद्ध साहित्य में सामूहिक जिम्मेदारी के अभाव का एक अच्छा प्रसंग आता है । किसी प्रदेश के राजा ने कोई धार्मिक अनुष्ठान करने के लिए राजधानी के निवासियों को निर्देश दिया कि सभी लोग मिलकर नगर के बाहर तैयार किए गए हौज में एक-एक लोटा दूध  डालें । हौज को ढक दिया गया था और निश्चित समय पर जब हौज का ढ़क्कंन हटाया गया तो पता चला कि दूध भरने के स्थान पर हौज पानी से भरा था । कारण का पता लगाया गया तो मालूम हुआ कि प्रत्येक व्यक्ति ने यह सोच कर दूध के स्थान पर पानी डाला था कि केवल मैं ही तो पानी डाल रहा हूँ, अन्य और लोग तो दूध ही डाल रहे हैं ।

समाज में रहकर अन्य लोगों से तालमेल बिठाने तथा अपनी क्षमता योग्यता का लाभ समाज को देने की स्थिति भी सामाजिकता से ही प्राप्त हो सकती है ।
जीवन देवता की साधना - आराधना (2)-2.20

Thursday 6 October 2011

Call for support- Construction of Therapy Centre at Dooars Institute for the Disabled

Dear Supporters,

The Dooars Institute of the Disabled is expanding its services and adding a Physio-therapy Centre & Yoga Centre in its Campus Vishwamata Sewashram at Jaigaon, Jalpaiguri Project.

Construction is in full swing. Here are few pics of the under-construction project.

Following is the budget for the Second Phase of development work at Shri Vishwamata Sewashram Jaigaon.

Estimate of development work (roofing of nearly 3500 Sq.Ft. 2nd Phase RCC) 

 Sl No.ItemCost in Rs.
Iron Rod12 mm, 10mm, 8mm (One Ton Each) @Rs.41/-   including Transportation1,25,000.00
Cement200 Bags @ Rs. 250/-50,000/-
Sand4 Truck @ Rs. 1500/-6,000/-
Chips3 Truck @ Rs. 3500/-10,500/-
Chips1 Truck @ Rs. 5500/-5,500/-
Mason & Labor@ Rs. 21/-75,000/-
MiscBinding Wire- 25Kg @ Rs. 60/-1,500/-
 Plastic 20 Kg @ Rs. 60/-1,200/-
 Feeding labourers2,000/-
Total 2,76,700/-
Rupees Two Lacs seventy six thousand, sevenhundred only/-

ACADEMIC GOOD NEWS : Five of our children with disabilities woul be appearing for class 10 exam from NIOS during this year.

Those who want to support, may kindly deposit the amount in bank as per following details:

Develop India Trust A/C  DILODIMAG
31793114902
State Bank of India, Hasimara Branch, Jalpaiguri District, West Bengal
(Branch Code 1447)

We wish all our members, supporters and beneficiaries warmest greetings of Durga Puja!

Kind Regards
Construction Committee
Dooars Institute for the Disabled, Jaigaon